पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया बोले, मौका मिला तो जरूर आऊंगा अयोध्या
कनेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह एक हिंदू हैं और भगवान राम के भक्त हैं।
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह जरूर अयोध्या आएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे। कनेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह एक हिंदू हैं और भगवान राम के भक्त हैं।
पाकिस्तानी टीम पर हिंदू होने की वजह से भेदभाव का आरोप लगाने वाले कनेरिया ने सोमवार को ट्वीट किया, 'हमारे लिए, यह एक धार्मिक स्थान है और अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से अयोध्या आना चाहूंगा। मैं एक समर्पित हिंदू हूं और मैं हमेशा भगवान राम के दिखाए मार्ग पर चलने की कोशिश करता हूं।'
For us, it is a religious place and if I get an opportunity, I would definitely like to come to Ayodhya. I am a devoted Hindu and I always try to follow the path shown by Lord Ram. https://t.co/jWXrgAmvgl
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 10, 2020
39 वर्षीय कनेरिया उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया था कि इस गेंदबाज के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर अच्छा बर्ताव नहीं करते थे।
अख्तर ने दावा किया था कि कनेरिया के हिंदू होने की वजह से उनके साथ कुछ क्रिकेटर खाना नहीं खाते थे। शोएब के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। हालांकि, किसी ने उन क्रिकेटरों के नाम नहीं लिए।
कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 261 और वनडे इंटरनैशनल में कुल 15 विकेट हैं।