शाहिद अफरीदी के बयान पर अब गौतम गंभीर का पलटवार, कहा- मुफ्त में कराएंगे दिमाग का इलाज
शाहिद अफरीदी की ऑटोबॉयग्रॉफी 'गेम चेंजर' के रिलीज होने के बाद क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा हुआ है.
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की ऑटोबॉयग्रॉफी 'गेम चेंजर' के रिलीज होने के बाद क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा हुआ है. यह किताब शाहिद अफरीदी की जीवनी से ज्यादा उसमें लिखे विवादों के लिए चर्चा का विषय रही है. शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में गौतम गंभीर पर हमला बोला था जिसका जवाब शनिवार को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और हाल ही में बने बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने दिया है. शनिवार को ट्विटर लॉग इन करते ही पहला काम गौतम गंभीर ने यही किया.
गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के बयान को हास्यपद बताते हुए कहा कि वह भारत में उनका मुफ्त इलाज कराने को तैयार है.
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा,' तुम (शाहिद अफरीदी) एक अत्यधिक हास्यप्रद व्यक्ति हो!!! खैर, हम अभी भी पाकिस्तानियों को चिकित्सा पर्यटन के लिए वीजा प्रदान कर रहे हैं. अगर तुम भारत आते हो तो मैं व्यक्तिगत रूप से आपको एक मनोचिकित्सक के पास ले जाउंगा.'
@SAfridiOfficial you are a hilarious man!!! Anyway, we are still granting visas to Pakistanis for medical tourism. I will personally take you to a psychiatrist.
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 4, 2019
दरअसल अपनी किताब में पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि गौतम गंभीर की कोई पर्सनालिटी नहीं है और उनके साथ एटीट्यूड की दिक्कत है.
शाहिद अफरीदी ने कहा,'गौतम गंभीर कमजोर खिलाड़ी हैं, वो और उनका रवैया एक समस्या रहा है. उनके पास कोई व्यक्तित्व ही नहीं है. वो क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में एक मुश्किल चरित्र हैं. वो कोई महान खिलाड़ी नहीं हैं. उनके नाम कोई महान रिकॉर्ड नहीं है. उनके पास एटीट्यूड काफी है.'