World Cup IND vs SA Live : दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, बुमराह ने डिकॉक को भी लौटाया

भारत का ये पहला मैच है...दक्षिण अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है और दोनों ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

Update: 2019-06-05 09:15 GMT

लंदन। लंदन। विश्व कप-2019 में आज भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से साउथैम्पटन द रोज बाउल में भारतीय समयानुसार अपराहन 03.00 बजे में होगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत आज अपना 2019 विश्व कप का पहला मैच खेलने वाली है। वही कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। दक्षिण अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है और दोनों ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय बल्लेबाजी की लय शीर्ष-3 के प्रदर्शन पर काफी निर्भर रहेगी। रोहित शर्मा-शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरूआत का दारोमदार है तो वहीं विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर की कुमार की जोड़ी मैदान पर धूम मचाने को तैयार है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास हार्दिक पांड्या हैं। भारत के लिए स्पिन-संयोजन निचले क्रम की बल्लेबाजी को देखते हुए संभवतः कुछ अन्य टीम संयोजन तय कर सकता है। भुवनेश्वर दोनों कलाई के स्पिनरों को देखते हुए आगे बढ़ जाते हैं, जबकि मोहम्मद शमी ग्यारह में रवींद्र जडेजा के साथ एक बेहतर संभावना देखते हैं।

टीमें 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस। 

Tags:    

Similar News