#IndVsNZ : हेमिल्टन टी-20 में भारत की हार, न्यूजीलैंड 2-1 से जीता सीरीज

टीम इंडिया के पास पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका था.

Update: 2019-02-10 10:30 GMT

न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन टी-20 में भारत को हरा दिया है, इसके साथ ही 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 212 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 213 रनों का टारगेट दिया. जिसमें न्यूजीलैंड 2-1 से  सीरीज जीत ली है.

न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, उनके अलावा टिम सेफर्ट ने 43 रनों की पारी खेली. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने भी तेजतर्रार 30 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने के लिए भारत का यह मैच जीतना जरुरी है. 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया के पास पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका है. पहले टी-20 मैच में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 जीत हासिल की थी.



LIVE UPDATE - 

7 ओवर में भारत का स्कोर 62/1

Tags:    

Similar News