India vs West Indies : वनडे और टी-20 टीम घोषित,जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

Update: 2019-11-29 12:30 GMT

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने तीन-तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। 6 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान 21 नवंबर को कर दिया था जबकि 28 नवंबर की रात वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

दोनों फॉर्मेट के लिए कीरोन पोलार्ड को कप्तानी दी गई है। वहीं शाई होप को वनडे तो निकोलस पूरन को टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऑलराउंडर एंड्रयू रसेल और ड्वेन ब्रावो को टीम में जगह नहीं दी गई। जबकि क्रिस गेल ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। वेस्टइंडीज ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। जिसमें से वनडे सीरीज को उसने जीता था, वहीं टी20 सीरीज में उसकी हार हुई थी। भारतीय टीम की कमान दोनों सीरीज में विराट कोहली ही संभालेंगे।

वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वॉल्श जूनियर।

टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, इविन लुईस, शेरफेन रुदरफोर्ड, शिमरन हेटमेयर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और केसरिक विलियम्स।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम:

पहला टी-20 मैच: 6 दिसंबर, हैदराबाद

दूसरा टी-20 मैच: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी-20 मैच: 11 दिसंबर, मुंबई

वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई

दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम

तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक

Tags:    

Similar News