IPL : KKR पर कहर बनकर टूटे कोहली, बना दिया ये खास रिकॉर्ड

कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं।

Update: 2019-04-20 05:20 GMT

आईपीएल-12 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में अपने आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया। कोहली के शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धीमी शुरुआत से उबरकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसके बाद उनके गेंदबाजों के बाकी का काम पूरा करते हुए बेंगलुरु को कोलकाता पर जीत दिला दी। 

कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इन दोनों के प्रयास से बेंगलुरु आखिरी दस ओवरों में 143 रन जुटाने में सफल रहा। इनमें से 91 रन अंतिम पांच ओवरों में बने। विराट कोहली का यह आईपीएल में पांचवां शतक था और वह अब इस लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल के नाम है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

1. क्रिस गेल - 6 शतक

2. विराट कोहली - 5 शतक

3. डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन - 4 शतक

4. एबी डिविलियर्स - 3 शतक

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 164 पारी, 5326 रन, 5 शतक, 36 अर्धशतक

2. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) - 181 पारी, 5192 रन, 1 शतक, 36 अर्धशतक

3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) - 176 पारी, 4716 रन, 1 शतक, 34 अर्धशतक

4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 122 पारी, 4464 रन, 4 शतक, 41 अर्धशतक

विराट कोहली ने शुरू से जिम्मा संभाले रखा था लेकिन तब भी नौ ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 60 रन था। मोईन के आने से रन गति में तेजी आई और फिर पारी का परिदृश्य बदल दिया। मोईन और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की। इसमें कोहली का योगदान 22 रन का था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोईन शुरू से कितने हावी होकर खेले। आखिर ओवर में स्टोइनिस ने गर्ने पर चौका और छक्का लगाया लेकिन उन्होंने कोहली को मौका दिया और भारतीय कप्तान ने अगली गेंद को चार रन के लिए भेजकर सैकड़ा पूरा कर दिया। 

Tags:    

Similar News