#INDvNZ : हार्दिक पंड्या के छक्कों से दहला न्यूजीलैंड, 5वीं बार किया ये बड़ा कारनामा

वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में भी पंड्या की आंधी चली. 25 साल के पंड्या ने 22 गेंदों में 45 (5 छक्के, 2 चौके) रनों की तूफानी पारी खेली..

Update: 2019-02-03 07:49 GMT

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अगर क्रीज पर हों, तो प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की धुलाई में कोई कसर नहीं छोड़ते. रविवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में भी पंड्या की आंधी चली. 25 साल के पंड्या ने 22 गेंदों में 45 (5 छक्के, 2 चौके) रनों की तूफानी पारी खेली. इस बार उनके निशाना कीवी गेंदबाज टॉड एस्टल बने. जिससे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 253 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.  

हार्दिक पंड्या ने अपनी छोटी, लेकिन धुंआधार पारी से साबित कर दिया कि वह किसी भी पल मैच का रुख पटल सकते हैं. उन्होंने 32 साल के लेग स्पिनर टॉड एस्टल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. उन्होंने पारी के 47वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर एक के बाद एक तीन छक्के उड़ाए.

भारत के स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 69 पारियों में 65 छक्के लगाए हैं (टेस्ट में 12, वनडे में 36, टी-20 इंटरनेशनल में 17).

उनके इंटरनेशनल करियर में यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने पारी के दौरान लगातार तीन छक्के लगाए. वह कुल पांच बार यह कारनामा कर चुके हैं.

कब-कब पंड्या के जमाए तीन लगातार छक्के -

- वनडे : 4 जून 2017, विरुद्ध इमाद वसीम (पाक), चैंपियंस ट्रॉफी

- वनडे :18 जून 2017, विरुद्ध शादाब खान (पाक), चैंपियंस ट्रॉफी

- टेस्ट: 13 अगस्त 2017, विरुद्ध पुष्पकुमारा (श्रीलंका)

- वनडे :17 सितंबर 2017, विरुद्ध एडम जांपा (ऑस्ट्रेलिया)

- वनडे : 3 फरवरी 2019, विरुद्ध टॉड एस्टल (न्यूजीलैंड), 2019 

Tags:    

Similar News