पाक कप्तान सरफराज अहमद ने माफी मांगी, जानें- पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेहुलक्वायो पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने ट्वीट कर माफी मांगी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेहुलक्वायो पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने ट्वीट कर माफी मांगी है। उनका कहना है कि उन्होंने किसी पर निजी टिप्पणी नहीं की थी। नस्लीय टिप्पणी की घटना बुधवार को पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका वनडे के दौरान की है। उस मैच में 37वें ओवर के दौरान सरफराज ने विकेट के पीछे से फेहुलक्वायो से कहा, 'अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं?
सरफराज की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर उन्हें सार्वजिनक रूप से माफी मांगने की सलाह दी थी।
इसके बाद सरफराज ने ट्वीट किया, 'मेरी हताशा में हुए मुझसे अपराध के लिए मैं ईमानदारी से हर व्यक्ति से माफी मांगना चाहता हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान दुर्भाग्यवश स्टम्प के माइक के कारण यह सार्वजनिक हो गई।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने किसी पर निजी टिप्पणी नहीं की थी। निश्चित रूप से मेरा किसी को भी परेशान करने का इरादा नहीं था। मेरा वह मतलब नहीं था, जैसा विरोधी टीम या क्रिकेट प्रशंसकों ने सुना, समझा या दूसरों को बताया।'
सरफराज ने कहा, 'मैं पहले भी दुनिया भर के अपने साथी क्रिकेटर्स के शानदार प्रदर्शन की सराहना करता रहा हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। मैं मैदान और उसके बाहर हमेशा उनका सम्मान और आदर करता रहूंगा।'