World Cup 2019 : टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल एक और खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर

अभी तक इंडियन टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

Update: 2019-07-01 08:40 GMT

इंग्लैंड। जब से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आग़ाज हुआ है। टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है। और अपने साात मैचों मे पांच में जीत कर 11 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। लेकिन जीत के साथ ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले ओपनर शिखर धवन का चोटिल होना उसके बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब विजय शंकर भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।

विजय शंकर चोट की वजह से विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। एड़ी में चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, सोमवार को घोषणा की गई कि वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया, 'विजय को जसप्रीत बुमराह की गेंद से एक बार फिर पैरों में चोट लग गई. उनकी स्थिति बेहद अच्छी नहीं है और वह इस टूर्नामेंट में आगे खेलने में सक्षम नहीं होंगे. उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम मैनेजमेंट विजय की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में मयंक अग्रवाल की मांग कर सकता है। मयंक ओपनर बैट्समैन हैं, ऐसे में उनके टीम में आने से केएल राहुल को नंबर चार पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकेगा।  

Tags:    

Similar News