VIDEO: ये क्रिकेटर अजीबोगरीब तरह से हुआ आउट, कप्तान बोले- "ये क्या बेहूदा मजाक है..."
बुधवार को न्यूजीलैंड में खेले गए वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के दौरान मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया।
नई दिल्ली : अंडर-19 वर्ल्ड कप चल रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड में खेले गए वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के दौरान मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया। हर कोई वेस्टइंडीज की खिल्ली उड़ा रहा है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जिवेशन पिल्लै को विंडीज की अपील पर ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट करार कर दिया गया। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। हालांकि विंडीज को इस विकेट का फायदा नहीं मिल पाया और दक्षिण अफ्रीका ने 76 रन से मैच जीत लिया।
दरअसल, 17वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 77 रन पर 2 विकेट था। जिवेशन 47 रन बनाकर क्रीज पर थे। उन्होंने बॉल खेली, जो ऑफ स्टंप के पास आकर रुक गई। उन्होंने खुद ही वह गेंद उठाकर विकेटकीपर और कप्तान इमैनुएल स्टीवर्ट को दे दी।
स्टीवर्ट ने जिवेशन की इस गलती का फायदा उठाते हुए अंपायर से बल्लेबाज के खिलाफ फील्ड पर बाधा डालने के लिए अपील कर दी। थर्ड अंपायर ने वीडियो देखने के बाद ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत दक्षिण अफ्रीकी ओपनर को आउट करार दे दिया।
Pillay from South Africa was given out obstructing the field which was correct if you follow the rules of the game but it was sporting gesture from the player was followed up by an unsporting gesture from the WI captain. What are your opinions on the dismissal? pic.twitter.com/aYaB4Oqq8H
— Shawn Belluigi (@icarusjhb) January 17, 2018
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ट्वीट कर लिखा है- ''ये क्या बेहूदा मजाक है। ये खेल की भावना नहीं है। मैं 100 से ज्यादा बार ऐसा कर चुका हूं।'' आपको बता दें, इसके पहले 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में विंडीज ने जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा को इसी तरीके से आउट किया था। जिससे हर कोई हैरान है।