भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि पहले टी20 मैच में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल पाया था और रोहित शर्मा सिर्फ सात रन ही बना पाए थे. मगर दूसरे टी20 में उनके पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. मगर इस बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा करने के लिए उन्हें आज कम से कम 54 रन की पारी खेलने की जरूरत है।
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित अगर आज 54 रन बना लेते हैं तो बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर उनके 9 हजार 946 रन हो चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सिर्फ तीन ही बल्लेबाज 10 हजार या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं. वहीं अगर रोहित शतक जड़ते हुए 104 रन बना लेते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 14 हजार रन पूरे हो जाएंगे. अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 13 हजार 896 रन है. टी20 में 2 हजार 141, वनडे में 9 हजार 115 और टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार 640 रन हैं।
सलामी बल्लेबाज रोहित के पास टी20 क्रिकेट में छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका है टी20 क्रिकेट में रोहित के नाम 355 छक्के है. अगर वह आज के मुकाबले में दो छक्के और जड़ देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पछाड़कर नौवें स्थान पर पहुंच जाएंगे. वॉर्नर के नाम अभी 356 छक्के हैं।