ICC अवार्ड्स में कोहली ने रचा इतिहास, टेस्‍ट और वनडे के अलावा सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर भी घोषित

कोहली ने आईसीसी के तीनो प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स अपने नाम कर धूम मचा दी है। विराट क्रिकेटर ऑफ द इयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए।

Update: 2019-01-22 06:40 GMT

नई दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) यानी कि आईसीसी (ICC) के 2018 के अवॉर्ड्स की घोषणा की जा रही है। आईसीसी अवॉर्ड्स में साल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ऋषभ पंत चुने गए हैं। आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में चार भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया गया है, जबकि आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान चुने गए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना हो।

विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को भी चुना गया है।

आईसीसी ने विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द इयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना है। यह पहला मौका है, जब विराट को आईसीसी का टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला हो, जबकि वनडे क्रिकेट के लिए यह लगातार दूसरी बार है, जब उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया हो। साल 2018 में विराट को यह खिताब मिला था। विराट ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 133.55 के औसत से कुल 1202 रन बनाए। इसी साल उन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की।


 आईसीसी ने अपनी इस टीम को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है। भारत के अलावा इस टीम में न्यू जीलैंड से 3, श्री लंका, विडींज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।


न्यू जीलैंड के टॉम लैथम के साथ श्री लंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मौका मिला है। न्यू जीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर और कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर चुना गया है। विराट भारत के लिए भी टेस्ट टीम में नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं।

5 नंबर पर न्यू जीलैंड के हेनरी निकोल्स, 6 नंबर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 7 पर जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), 8 पर कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), 9 नंबर पर नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 नंबर पर जसप्रीत बुमराह (भारत) और 11वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को मौका मिला है।


 आईसीसी की वनडे टीम की बात करें, तो इस टीम में सबसे ज्यादा भारत और इंग्लैंड के 4- 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके बाद न्यू जीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से एक-एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा (भारत)

जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

विराट कोहली (भारत) (कप्तान)

जो रूट (इंग्लैंड)

रॉस टेलर (न्यू जीलैंड)

जोस बटलर (इंग्लैंड) (WK)

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

मुश्तिफिजुर रहमान (बांग्लादेश)

राशिद खान (अफगानिस्तान)

कुलदीप यादव (भारत)

जसप्रीत बुमराह (भारत) 

Tags:    

Similar News