विराट कोहली का हेमिल्टन में बल्ला चला तो धोनी समेत केन विलियमसन का टूटेगा ये रिकॉर्ड
हेमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में कल यानि 29 जनवरी को खेला जाएगा. भारत अगर तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच भी जीत लेता है, तो वह न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच देगा। और इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 25 रन बनाते ही वह बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे।
कोहली इस समय टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है।
कोहली अगर तीसरे मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में फिलहाल 1088 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
फाफ डुप्लेसिस - 1273
केन विलियम्सन - 1148
महेंद्र सिंह धोनी - 1112
विराट कोहली - 1088
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 2745
रोहित शर्मा - 2648
मार्टिन गप्टिल - 2499
शोएब मलिक - 2321
ब्रेंडन मैक्कुलम - 2140
बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी 7 विकेट से जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली.