World Cup 2019, IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दशको से नहीं हारी है इंडियन टीम, जानें ये है रिकॉर्ड

विश्व कप 2019 , वेस्टइंडीज ,भारतीय टीम,रिकॉर्ड

Update: 2019-06-27 06:27 GMT

लंदन। आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच वेस्टइंडीज और भारत के बीच मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 03.00 बजे से खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी अपना जीत का सिलशील बरकरार रखना चाहेगी। पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत को महज 11 रनों से जीत मिली थी। इंडियन टीम अभी तक पांच मैच खेली है जिसमें 4 में जीत दर्ज की है तो एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वेस्टइंडीज की बात करें तो ये टीम अभी तक 2019 विश्व कप में 6 मुकाबले खेली है जिसमें उसको केवल एक मे जीत मिली है। तो चार मे हार के साथ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज का कुल आठ बार आमना सामना हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने पांच जीत दर्ज की है जबकि तीन बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है। लेकिन खास बात ये है कि 1992 के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम को नहीं हरा पाई है। विश्व कप में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के साथ पहली बार साल 1979 में बर्धिमन में सामना हुआ था। इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। मैनचेस्टर में 9 जून 1983 को वेस्टइंडीज का सामना भारत से होता है। तो भारत ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया था। 15 जून 1983 को ओवल में वेस्टइंडीज ने भारत को 66 रन से मात दी थी।

25 जुन 1983 लॉडर्स में फाइनल में भारत ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दी पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। 10 मार्च 1992 को वेलिंगटन मे भारत और वेस्टइंडीज की पांचवी भिड़ंत होती है। इस विश्व कप में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराया था। इस हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज 21 फरवरी 1996 ग्वालियर में भारत पांच विकेट से मैच को जीत लेता है। 20 मार्च 2011 को चेन्नई में भारत शानदार 80 रनों से वेस्टइंडीज को हराया था। जबकि 6 मार्च 2015 को पर्थ में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट हराया है।

 

Tags:    

Similar News