विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले.......
इंग्लैंड की निगाहें 44 साल के इंतजार को खत्म कर पहली बार वनडे विश्व कप जीतने पर रहेगी।
लंदन। विश्व कप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन में केनिंग्टन के ओवल, में खेला जायेगा। पहले मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा। दोनों टीमों की नजरें इस टूर्नामेंट का विजयी आगाज कर वर्ल्ड कप जीतने पर होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रारंभिक मैच मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की निगाहें 44 साल के इंतजार को खत्म कर पहली बार वनडे विश्व कप जीतने पर रहेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम भी बड़े टूर्नामेंटों में फेल होने के मिथक को तोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
आपको बतादें कि इंग्लैंड अपने घर पर पिछले 16 मैचों में से 15 मैच जीत चुका है और उसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका 59 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में आमना सामना हुआ हैं। जिसमे से दक्षिण अफ्रीका ने 29 और इंग्लैंड ने 26 मैच जीते है। इनके बीच 1 मैच टाई रहा जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया। ओवल में इनके बीच अभी तक 6 मैच खेले गए जिनमें से इंग्लैंड ने 4 मैच जीते जबकि द. अफ्रीका 2 मैच ही जीत पाया है। द. अफ्रीका ने यहां इंग्लैंड से शुरुआती दो मैच जीते लेकिन उसके बाद से इंग्लैंड लगातार 4 मैच जीत चुका है।
संभावित टीमें
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट।
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करैम, रासी वान डर डुसैन, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी नजीडी, इमरान ताहिर।