डेरा सर्च ऑपरेशन LIVE:गुफा से संदिग्ध हालत में मिले 5 लड़के, जानें अबतक क्या-क्या हुआ बरामद
डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय का सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन में राम रहीम के डेरे का सच सामने आने लगा है। सर्च में कई आपत्तिजनक सामान और भारी मात्रा में...
सिरसा : हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस तलाशी अभियान में भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक के करेंसी बरामद किए गए है। डेरे में दो कमरे को भी सील किया गया है।
सर्च अभियान की टीम राम रहीम की गुफा तक पहुंची। जहां 2 घंटे की तलाशी के बाद बाबा की गुफा से संदिग्ध हालत में 5 बच्चे मिले हैं। जिनमें से 2 नाबालिग अौर 3 बालिग बताए जा रहे हैं। इनमें से दाे नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया गया व अन्य तीन को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं राम रहीम की गुफा से एक वॉकी टॉकी भी मिला है। वहीं, रूड़की से एक और फॉरेंसिक टीम डेरा पहुंची है।
साथ ही कई हार्ड डिस्क और कंप्यूटर को प्रशासन ने सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। तलाशी अभियान में एक और खुलासा हुआ है कि डेरा मुख्यालय में रिजर्व बैंक की करेंसी नहीं चलती थी बल्कि गुरमीत राम रहीम की प्लास्टिक की करेंसी चलती थी। सर्च अभियान शांति पूर्वक चल रहा है।
तलाशी अभियान के दौरान डेरे में बिना लेबल की दवाईयां, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और एक ओबी वैन भी बरामद की गई है। वहीं डेरे से 12 हजार रुपये की नई और 7 हजार की पुरानी करंसी भी बरामद की गई है। इन दवाओं की गिनती की जा रही है। सर्च ऑपरेशन आज रात तक चलने की संभावना है।
तलाशी अभियान के लिए जेसीबी मशीनें भी डेरे के अंदर हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर रिटायर्ड जज एकेएस पंवार की निगरानी में तलाशी अभियान चल रही है। तलाशी अभियान को 10 भागों में बांटा गया है। जवानों की मदद के लिए डेरा मुख्यालय के बाहर बम स्क्वॉड भी तैनात है। सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। स्वाट कमांडो को सिरसा में रहने कहा गया है। इस अभियान के लिए पांच हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात है। पूरे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी की जा रही है, इसके लिए 50 वीडियोग्राफर पहुंचे हैं। पूरे तलाशी अभियान की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।
इस अभियान के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों की 10 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, आरएएफ़ के जवान, बम निरोधी दस्ता, एक डॉग स्क्वॉड, दंगा निरोधी बल और दमकल की गाड़ियां भी डेरा मुख्यालय के अंदर गई हैं। साथ ही 100 बैंक कर्मचारी भी डेरा मुख्यालय के अंदर गई हैं। इसके अलावा सेना की 4 टुकड़ियों को रिज़र्व रखा गया है। साथ ही ड्रोन से डेरा मुख्यालय की निगरानी की जा रही है। बैंक के 100 कर्मचारी भी डेरे के अंदर हैं। 22 लुहार ताला तोड़ने के लिए अंदर ले जाए गए हैं।
डेरे का कैम्पस करीब 700 एकड़ का है इसलिए इस तलाशी अभियान में काफ़ी समय लग सकता है। गुरमीत राम रहीम के डेरे के अंदर से आज कई राज बाहर आने की संभावना है। डेरा मुख्यालय की तरफ से समर्थकों से क़ानून का साथ देने एवं शांति बनाये रखने की अपील की गयी है।