बच्चे को स्कूल में भेजने से पहले जरुर जाने ये पांच बातें, अन्यथा .....?

These five things to know before sending the child to school, otherwise .....?

Update: 2017-09-09 08:40 GMT
गुडगाँव में एक सात साल के बच्चे की गला काटकर बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी जाती है. इस हत्या को पुलिस के मुताबिक उस स्कूल की बस का कंडक्टर अंजाम देता है. हत्या सिर्फ इसलिए की जाती है कि बच्चे ने अपने साथ हो रही गलत हरकत का विरोध किया था. इस घटना के बाद सभी बच्चों के माँ बाप से एक अनुरोध है कि बच्चा चाहे किसी भी बड़े या छोटे अथवा आलीशान स्कूल में पढ़ायें उनसे ये पांच सवाल जरुर पूंछ लें ताकि आपका बच्चा सुरक्षित रहे. 

1- आपके स्‍कूल में सीसीटीवी कैमरा है या नहीं सीसीटीवी कैमरे न केवल अपराधी में भय पैदा करते हैं बल्‍कि‍ अपराध हो जाने की दशा में उसे पकड़ने और सजा दि‍लाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते है. सीसीटीवी कैमरा लगे होने से ही काम नहीं चलता है उनके बारे में ये भी जान लें कि सुचारू रूप से कार्य कर रहे है या नहीं. 

2- आपको मैसेज आता है या नहीं आपका बच्‍चा घर से नि‍कला और स्‍कूल पहुंचा या नहीं इसकी जानकारी आपके पास होनी चाहि‍ए. भले ही बच्‍चा छोटा हो या बड़ा, आजकल सबके पास मैसेज अलर्ट सिस्टम होना चाहिए. 

3- बस में ये चीजें हैं या नहीं? सीबीएसई के नि‍र्देश के मुताबि‍क, स्‍कूल बस में सीसीटीवी, स्‍पीड गर्वनर, अलार्म, सायरन, फर्स्‍ट एड बॉक्‍स, आग बुझाने वाला यंत्र होना चाहि‍ए. बस स्‍कूल की है अथवा किसी कंपनी से अटैच है. कितने दिन से बस सुचारू रूप से चल रही है, स्टाफ स्कूल का है अथवा वो भी कहीं बाहर से उपलब्ध किया हुआ है. स्टाफ कला शैक्षिक स्तर क्या है.
 

4- अगर स्‍कूल के बच्‍चे गाड़ी या बस से आते जाते हैं तो स्‍कूल में एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर होना चाहि‍ए. सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबि‍क, स्‍कूल में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के बिना गाड़ियों का संचालन नहीं होना चाहिये. 

5- ड्राइवर के पास वैलि‍ड लाइसेंस है या नहीं. कंडक्‍टर के पास लाइसेंस है या नहीं. इन दोनों सहि‍त स्‍कूल के अन्‍य स्‍टाफ का वैरि‍फि‍केशन हुआ है या नहीं. स्‍कूल के द्वारा इन ड्राइवर कंडक्टर का पूरा पता वेरिफिकेशन किया गया या नहीं. 
आपको बता दें अगर आप एडमिशन से पहले ये बात स्कुल प्रबंधन से पूंछ लेंगें तो शायद इस तरह की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है. जिससे आपका लाडला सुरक्षित रहे यही हमारी भावना है. इसलिए इस तरह की बात को अधिक से अधिक लोंगों तक शेयर करें और जागरूकता बढाने में मदद करें. 


Similar News