पंजाबः आरएसएस के दफ्तर पर हमला , नकाबपोशों ने की ताबड़-तोड़ फायरिंग

Update: 2016-01-18 06:33 GMT


लुधियानाः पंजाब के लुधियाना जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्य़ालय पर फायरिंग की घटना सामने आई है ।बाइक पर सवार दो नकाबपोशों ने यहां ताबड़-तोड़ फायरिंग की और पुलिस ने इस मामले में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में फायरिंग की तस्वीर कैद
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने तड़के सुबह यह फायरिंग की है। सड़क पर लोग भी कम थे और हमलावर चलती बाइक पर आरएसएस ऑफिस के सामने से फायरिंग करते हुए निकल गए। सीसीटीवी में फायरिंग की तस्वीर कैद हो गई है। तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाश वहां बाइक से पहुंचेे हैं और पीछे बैटे शख्स ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फूटेज की सहायता से जांच आगे बढ़ाई जा रही है। घटना के बाद कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंचे हैं।
Tags:    

Similar News