'बीजेपी राम मंदिर नहीं बना सकती तो बताए, शिवसेना खुद अपने दम पर बना लेगी'

'बीजेपी राम मंदिर नहीं बना सकती तो बताए : शिवसेना
मुज़फ्फरनगर (व्यूरो) : मुजफ्फरनगर में विधान सभा के उपचुनाव में शिव सेना प्रत्याशी के प्रचार में आये शिव सेना ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सांसद संजय राऊत ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी है।
शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी अपने हिंदुत्व के मुद्दे से पलट गयी है और राम मंदिर के बारे में अपनी राय स्पष्ट नहीं कर रही है। अगर बीजेपी मंदिर बनाने में सक्षम नहीं है तो वह बताये शिव सेना खुद अपने दम पर मंदिर बना लेगी। उन्होंने कहा की हिंदुत्व के लिए शिव सेना हमेशा जनता के साथ खड़ी है।