प्रभु की रेल ने घर पहुँचाया बैग

Update: 2015-12-30 09:17 GMT


गोरखपुरः रेलवे में अब हेल्पलाइन नम्बरों का असर दिखने लगा है। अब यात्रियों की एक सुचना पर रेलवे उन तक सीधी पहुंच रही है। इस रेलवे की बढती लोकप्रियता में रेल मंत्री सुरेश प्रभु और देश के प्रधानमन्त्री मोदी की
    'मेक इन इंडिया'
योजना का असर है।

कई साल से खराब रेलवे क्रोसिंग का ‘प्रभु’ ने किया तीन दिन में निदान

28 दिसम्बर को बिहार के सिबान जिला निवासी प्रफ्फुल कुमार ने रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर पर सुचना दी कि मेरे पिता श्री अवधेश कुमार 15027 से यात्रा कर रहे थे। मेरे पिता बतानुकुलित कोच संख्या B-1 कोच के सीट नम्बर 19 पर यात्रा कर रहे थे।

चलती ट्रेन में मनचलों ने परेशान लड़की ने ‘प्रभु’ को किया ट्वीट, धरे गये मनचले

किसी कारण बह हाजीपुर स्टेशन पर कोच से उतरे और ट्रेन चल दी। उम्रदराज होने के कारण चढ़ नहीं पाए। उनका बेग उनकी सीट पर छुट गया है। फोन के बाद तुरंत ही रेल विभाग ने सक्रियता दिखाई। रेल विभाग की सक्रियता के चलते रेलवे सुरक्षा बल ने सिवान पर बेग को सुरक्षित प्राप्त कर लिया गया।
ट्विटर पर पिता ने ‘प्रभु’ से लगाई गुहार, ट्रेन में बच्‍चे के लिए तुरंत पहुंचाया गया दूध

सीपीआरओ के अनुसार सम्पर्क सूत्र के मुताबिक यात्री अवधेश कुमार निवासी बिन्दुसार, थाना मुफ्फसिल, जिला सिवान बिहार के घर सकुशल पहुंचाया गया।

Similar News