प्रद्युमन हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी- खट्टर
रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युमन की हत्या की जांच अब सीबीआई के हाथों में खट्टर सरकार ने दे दी है। यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युमन के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद ऐलान किया।
रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युमन की हत्या की जांच अब सीबीआई के हाथों में खट्टर सरकार ने दे दी है। यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युमन के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद ऐलान किया। यही नहीं अब स्कूल तीन माह तक सरकार के अधीन पर गुड़गांव का रयान इंटरनेशनल स्कूल रहेगा।
हत्याकांड होने के बाद प्रद्युमन के माता-पिता सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वैसे इस मामले में कई नए-नए खुलासे होते नजर आ रहे है। दो दिन पहले ही केस की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने स्कूल के पूरे स्टाफ से पूछताछ की थी।
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग को दोहराया। मुख्यमंत्री ने मामले में सीबीआई जांच का ऐलान कर दिया। और साथ ही गुड़गांव का रयान इंटरनेशनल स्कूल अगले तीन माह तक सरकार के अधीन रहेगा।