राम रहीम का करीबी हुआ गिरफ्तार, पूछताछ में बताया कहां भागी 'हनीप्रीत'
पुलिस ने गुरमीत राम रहीम के करीबी को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में उसने बताया कि कहां भागी 'हनीप्रीत', उसने कई और खुलासे किए...
हरियाणा : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप के मामले में 20 साल की जेल होने के बाद एक एक कर कई राज सामने आ रहे है। पुलिस ने इस मामले में राम रहीम के करीबी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने राम रहीम को फरार करने के और पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपी प्रकाश उर्फ विक्की, प्रदीप गोयल और विजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रदीप को राजस्थान के उदयपुर, प्रकाश को पंजाब के मोहाली और विजय को पंचकूला के पिंजौर से गिरफ्तार किया है।
हरियाणा और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। राम रहीम के करीबी प्रदीप ने पुलिस के सामने कई खुलासा किया है, उसने पूछताछ में बताया कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है।
गौरतलब है हरियाणा पुलिस के 10 अफसरों की टीम हनीप्रीत सहित कई आरोपियों की तलाश में लगातार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को हनीप्रीत का पता नहीं चल पाया है। इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम ने उदयपुर से राम रहीम के करीबी प्रदीप गोयल को धर दबोचा है।
प्रदीप की तलाश में पिछले कई दिनों से पुलिस की टीम उदयपुर में डेरा डाले हुई थी। प्रदीप पर राम रहीम की गिरफ्तारी के दिन हिंसा भड़काने और राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस प्रदीप से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि 25 अगस्त को पंचकूला में हिंसा करने के लिए प्रदीप ने ही एक बस में आदिवासी और गरीब लोगों को ले गया था। इसके लिए डेरे की तरफ से उसने हिंसा करने वालों को 25-25 हजार रुपये भी दिए थे। वहीं राम रहीम की करीबी हनीप्रीत के बारे में उसका कहना है कि उसे उन लोगों ने नेपाल पहुंचा दिया है। हालांकि, पुलिस उस पर यकीन नहीं कर रही है। पूछताछ जारी है।