राजस्थान से हनीप्रीत का ड्राइवर गिरफ्तार, मिल सकता है अहम सुराग
हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हनीप्रीत के विश्वास पात्र ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हनीप्रीत के विश्वास पात्र ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कई दिनों से प्रदीप सालासर में छिपा हुआ था। प्रदीप की गिरफ्तारी की पुष्टि हरियाणा के डीजीपी ने भी की है।
पुलिस को उम्मीद है कि प्रदीप से हनीप्रीत का कोई न कोई सुराग उनके हाथ लग सकता है। हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस कई प्रदेशों की खाक छान रही है। साथ ही नेपाल बॉर्डर से लगे इलाकों पर पुलिस की खास नजर है। रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम का जो भी राजदार रहा है, पुलिस की अब उस पर पैनी नजर है।
सूत्रों का कहना है कि विपासना के अलावा राम रहीम के परिवार में उसकी पत्नी हरजीत, मां नसीब, बेटा जसमीत और बेटियां भी हनीप्रीत के खिलाफ हैं। विपासना नहीं चाहती कि डेरा के मामलों में हनीप्रीत का कोई दखल हो।