डेरा सच्चा सौदा का आईटी हेड गिरफ्तार, पुलिस को मिली हार्ड डिस्क, मिल सकती है राम रहीम के कुकर्मो की अहम जानकारी
फरीदाबाद के रहने वाले विनीत को सिरसा से डेरा सच्चा सौदा के आईटी विंग के हेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद के रहने वाले विनीत को सिरसा से डेरा सच्चा सौदा के आईटी विंग के हेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विनीत पर देशद्रोह के अलावा सरकारी काम में बढ़ा डालने और मिल्क प्लांट में आग लगाने का आरोप भी शामिल है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने विनीत के कब्जे से हार्डडिस्क बरामद किया है। इस हार्डडिस्क डेरा के खेत में बने शौचालय में छिपाया गया था।
पुलिस की पूछताछ पर विनीत ने बताया की हार्डडिस्क में 900 एकड़ तक फैले डेरा में 5000 सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग हैं। और सबसे ज्यादा रिकॉर्डिंग 91 एकड़ में बने राजमहल, होटल, रिसॉर्ट्स, सत्संग भवन के है। पुलिस का कहना है कि इस रिकॉर्ड को ख़त्म करने की कोशिश की गयी थी।
अब पुलिस इस हार्डडिस्क से सीसीटीवी फुटेज रिकवर कर कई कड़ियां जोड़ने की कोशिश करेगी। अब तक जिले के कई थानों में कुल 15 एफआईआर दर्ज हुई हैं और कुल 49 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।