अलीगढ़ के थाना गाँधी पार्क के बौनेर गाँव के पास तिराहे पर दो वाहन आपस में आमने सामने से टकरा गये. इस भीषण टक्कर में ड्राइवर समेत चार लोगों की जान चली गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की.
यह टक्कर एक डीसीएम् और मेक्स गाडी में हुई. जिसमें मौके पर ही दो लोंगों ने और दो लोंगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये सभी मेक्स सवार एक शादी समारोह से शामिल होकर वापस आ रहे थे. एक दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनके इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.