तमिलनाडु में बड़ा हादसा : 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार 8 श्रद्धालुओं की मौत
ये सभी श्रद्धालु सबरीमला से लौट रहे थे.
तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा सामने आया है.तमिलनाडु के थेनी में एक वाहन 40 फ़ीट गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई. ये सभी सबरीमला से लौट रहे थे. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी के वी मुरलीधरन ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई तथा दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.