जरुरत पड़ी तो थामूंगा, बीजेपी का हाथ- 'कमल हसन'

कमल हासन के राजनीति में आने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने बीजेपी से गठजोड़ की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है। कमल हासन ने कहा कि राजनीति में कोई भी अछूत नहीं होता है।

Update: 2017-09-26 08:10 GMT
तमिलनाडु: तमिलनाडु की राजनीति लगातार हिचकोले खा रही है. तमिल सुपरस्टार कमल हासन के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो वह भारतीय जनता पार्टी के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार हैं.
कमल हासन के राजनीति में आने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने बीजेपी से गठजोड़ की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है। कमल हासन ने कहा कि राजनीति में कोई भी अछूत नहीं होता है। बीजेपी से गठजोड़ होने की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर कमल हासन ने कहा, 'यदि यह मेरी विचारधारा के आड़े नहीं आता और यह सिर्फ प्रशासन के बारे में है, तो यह संभव है। 
कमल हासन ने कहा कि वो अपने देश से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अच्छे काम की शुरूआत अपने घर से होनी चाहिए, लिहाजा मैं जातिवाद और संप्रदायिकता के खिलाफर राजनीतिक की शुरूआत अपने ही राज्य से करना चाहता हूं।
रजनीकांत के राजनीति में आने के सवालों पर कमल हासन ने संकेत दिए थे कि वो भाजपा में जा सकते हैं। कमल हासन ने कहा कि वो रजनीकांत से बेहद प्रेम करते हैं औऱ दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त है। कमल ने कहा कि मैं हर काम में उनकी (रजनीकांत की) सलाह जरूर लेता हूं और इस मसले पर भी मैंने उनसे मशविरा लिया। उन्होंने कहा कि मुझे जरूर अपने सोचे हुए को पूरा करना चाहिए।
 उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही राजनीति में अपनी एंट्री का ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर कुछ अच्छा करने के लिए एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी तो वह छोड़ देंगे.

Similar News