AIADMK के सांसद एस राजेंद्रन की कार एक्सीडेंट में मौत
वहीं, सासंद के अचानक निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
तमिलनाडु : एआईडीएमके के सांसद एस. राजेंद्रन की एक भीषण सड़क हादसे में शनिवार सुबह मौत हो गई। बताया जाता है कि सांसद एस. राजेंद्रन का वाहन विल्लुपुरम जिले के टिंडिवनम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एस. राजेंद्रन विल्लुपुरम कि राजेंद्रन के सिर और सीने में गहरी चोट लगी थी।
इस हादसे में एआईडीएमके सांसद का निधन हो गया जबकि कार चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। वहीं, सासंद के अचानक निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
Tamil Nadu: All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) leader and Member of Parliament S Rajendran died in a car accident near Tindivanam, in Viluppuram district, early morning today. Police investigation is underway. (File pic) pic.twitter.com/IeGe9pbuHf
— ANI (@ANI) February 23, 2019
साल 2014 के चुनाव में एस. राजेंद्रन एआईडीएमके के उम्मीदवार के रूप में विलुप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे। राजेंद्रन रसायन और उर्वरक पर स्थायी समिति के सदस्य और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। राजेंद्रन मद्रास यूनिवर्सटी से तमिल साहित्य में स्नातक थे।