भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के घोषणा पत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' को रविवार को जारी करने के कार्यक्रम को स्वर सम्राज्ञी एवे भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण स्थगित कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने यहां पार्टी कार्यालय में यह जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज संकल्प पत्र जारी करना था।
स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि लता मंगेशकर जी के निधन के कारण घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के लिए दोबारा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। स्वतंत्रदेव सिंह से स्पष्ट किया कि पार्टी के अन्य राजनीतिक कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे। इस मौक़े पर शाह, योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। सभी ने दो मिनट मौन रहकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम दिया गया है। पार्टी ने 2017 में जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें राज्य की जनता से राम मंदिर बनाने, हर युवा को रोजगार देने, किसानों का कर्ज माफ करने और भ्रष्टाचार-अपराध मुक्त प्रशासन देने की बात कही गई थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा. राज्य में दूसरे से छठे चरण का मतदान 14 फरवरी, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च को होना है. वहीं इन मतगणना और परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी।