आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)
पंचांग
आश्विन मासे, शुक्ल पक्षे,
तिथि नवमी 18:51:56
नक्षत्र उत्तराषाढा 09:34:22
योग धृति 25:43:47
करण बालव 07:26:33
करण कौलव 18:51:56
करण तैतुल 30:23:36
चन्द्र राशि मकर
सूर्य राशि कन्या
रितु शरद
आयन दक्षिणायण
संवत्सर आनंद
विक्रम संवत 2078 विक्रम संवत
शाका संवत 1943 शाका संवत
राशिफल:-
मेष राशि:- आप में आत्मविश्वास रहेगा आपको अपने छोटे भाई बहनों को सहयोग देने का पूरा समय मिलेगा. हालांकि, किसी रिश्ते में दरार आ सकती है
वृष राशि:- आपके लिए संतान सुख प्राप्त होने की संभावनाएं अधिक हैं जीवनसाथी के साथ संबंध पहले से अधिक घनिष्ठ रहेंगे अधूरे कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा
मिथुन राशि:- आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और अध्यात्म की तरफ रुचि बड़ेगी नई चीज़ों को लेकर आपके मन में उत्सुकता रहेगी कुछ नया सीखने का प्रयास सकते हैं
कर्क राशि:- स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आपको घेर सकती है वहीं, आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें
सिंह राशि:- वाणी द्वारा धन लाभ होगा कर्ज़ से मुक्ति पाने के लिए उचित समय है आवेश में आकर कोई निर्णय न लें मानसिक संतुष्टि मिलेगी
कन्या राशि:- आर्थिक लाभ की स्थिति आपकी पहले से बेहतर होगी वहीं आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा आपको मित्र द्वारा सहयोग प्राप्त होगा.
तुला राशि:- आज के दिन आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग और प्रेम मिलेगा साथ ही परिवार के प्रति आपका समर्पण सराहा
वृश्चिक राशि:- घर परिवार के प्रति आपके प्रेम भाव को सब सराहेंगे जीवनसाथी के प्रति कोई उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं तो आराम से कर पाएंगे आपका दिन बढ़िया रहेगा
धनु राशि:- घर के प्रति आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी पारिवारिक चिंताएं कम होंगी कार्यों को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा आज तमाम चिंताएं दूर होंगी
मकर राशि:- आपको संबंधों में सुधार महसूस होगा अच्छी वाणी के प्रयोग से कई चीज़ें पहले से बेहतर होंगी. कार्यों के प्रति आपकी रुचि बदलेगी और सफलता प्राप्त करेंगे
कुम्भ राशि:- आप में से कई लोग जो संतान प्राप्ति की इच्छुक हैं, उनके लिए एक खुशखबरी का समय है पारिवारिक संतुलन बनाए रखने में सक्षम रहेंगे आज निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा
मीन राशि:- आज के दिन आपका पूरा ध्यान घर-परिवार के प्रति लगा रहेगा. किसी पारिवारिक समस्या का समाधान निकलेगा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मौका प्राप्त करेंगे
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453