IPL 2025: दुनिया के 3 ऑलराउंडर तीनों पंजाब किंग्स में हुए शामिल, प्रीति जिंटा की टीम को मिलेगा पहला ट्रॉफी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें कई दुनिया के कई खतरनाक ऑलराउंडर भी शामिल हैं. अगले सीजन PBKS काफी मजबूत टीम बनके उतरेगी.

Update: 2024-11-27 04:06 GMT

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरी थी. पंजाब ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था. पंजाब ने श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें दुनिया के 3 स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं. आईपीएल 2025 में PBKS अपनी पहली आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.

पंजाब किंग्स में शामिल हुए मार्कस स्टोइनिस

पंजाब किंग्स ने नीलामी में मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. बता दें कि स्टोइनिस ने आपने आईपीएल करियर की शुरुआत PBKS के साथ ही किया था. मार्कस स्टोइनिस ने अब तक 96 आईपीएल मैचों में 1866 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम 43 विकेट भी हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन रहा, जबकि 15 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग है. पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ के लिए खूब धमाल मचाया था. LSG से पहले स्टोइनिस पंजाब किंग्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं

PBKS ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि उन्हें नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल पहले भी पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

पिछले सीजन खराब रहा था ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन

IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 5.77 के औसत से महज 52 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा था. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी प्रभावित नहीं किया. उन्होंने सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनकी इकॉनोमी 8.06 की रही थी. हालांकि पंजाब किंग्स के लिए मैक्सवेल कई दमदार पारियां खेल चुके हैं. फैंस उम्मीद करेंगे कि आईपीएल 2025 में भी उनके बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिले.

मार्को यानसेन भी पंजाब का बने हिस्सा

आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने मार्को यानसेन को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन उन्होंने SRH के लिए खेला था. यानसेन एक शानदार ऑलराउंडर हैं. वो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.

मार्को यानसेन का आईपीएल करियर

मार्को यानसेन ने अब तक 21 आईपीएल मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं. 3/25 उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है. बल्लेबाजी की बात करें तो लोअर ऑर्डर हिटर को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से कुल 600 रन बनाए हैं.

Similar News