Lalu Prasad Yadav health update: नीतीश का एलान, बिहार सरकार उठाएगी लालू यादव के इलाज का पूरा खर्च
Lalu Prasad Yadav health update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत बेहद गंभीर है. उनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है लेकिन जानकारी के मुताबिक बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को बुधवार शाम 5 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया जा सकता है.
Lalu Prasad Yadav health update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत बेहद गंभीर है. उनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है लेकिन जानकारी के मुताबिक बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को बुधवार शाम 5 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया जा सकता है. लालू यादव की स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)भी अस्पताल पहुँचे थे. नीतीश कुमार ने इस दौरान लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए यह एलान किया कि उनके इलाज का सारा खर्च बिहार सरकार उठाएगी. नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लालू यादव की इलाज पर किया जाने वाला खर्च उनका अधिकार है जो उन्हें मिल रहा है. नीतीश कुमार के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्दोग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. बता दें कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी बिहार सरकार से लालू यादव के इलाज का खर्च उठाने की अपील की थी.
डॉक्टरों और परिजनों के अनुसार लालू यादव की स्थिति में पहले से सुधार आया है लेकिन चूकि उनका लंबे समय से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है इसलिए उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल राजद प्रमुख की स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन अगर जरुरत पड़ी तो वे सिंगापुर भी इलाज के लिए जा सकते हैं.
दाएं कंधे में फ्रैक्चर
लालू प्रसाद यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित घर पर सीढ़ियो से गिर जाने के कारण दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया तथा उनके कमर में भी चोट आई है. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं. बता दे कि पारस हॉस्पिटल में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की तस्वीर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद वायरल हो गई.
पीएम ने भी जाना हाल
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनका हालचाल जानने के लिए उन्हें फोन किया था और सबसे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी लगातार संपर्क में हैं.