Weather Update: यूपी, ओडिशा, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम
Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. गुजरात में बारिश ने तबाही मचा दी है. राज्य के कई शहरों में बाढ़ आ गई है जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच आईएमडी ने फिर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Heavy Rain Alert: अगस्त का महीना खत्म होने को है लेकिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर अभी भी बना हुआ है. गुजरात में भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. कई शहरों में बाढ़ आ गई है और कई दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से गुजरात, ओडिशा और यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.