IQ Test: अगर आप हैं बेहद बुद्धिमान तो ढूंढ के दिखाइए Eeyore के बीच छुपे Genie को, 1% से भी कम लोग हुए सफल
आज हम आपके के लिए थोड़ा हटके तस्वीर ला रहे हैं, जिसे हल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.
क्या आप भी रोजाना ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करना पसंद करते हैं? अगर हां तो आपको सिर्फ एक तरह के ही ऑप्टिकल इल्यूजन नहीं पसंद आते होंगे. रोजाना कुछ अलग होने से मन में यह संतुष्टि होती है कि आपका ब्रेन फंग्शन बेहद ही बढ़िया और मल्टी पर्पज है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें आती हैं, जिसमें हमें जानवरों या ऑब्जेक्ट को खोजना होता है लेकिन आज हम आपके के लिए थोड़ा हटके तस्वीर ला रहे हैं, जिसे हल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आपका दिमाग बेहद ही तेज चलता है तभी आप इसका जवाब दे पाएंगे, वरना 99% फेल होने वाले लोगों में गिने जाएंगे.
स्टडी से पता चला है कि ऐसी दिमागी-चुनौतीपूर्ण एक्टिविटीज में रोजाना शामिल होने से लोगों में ऑब्जर्वेशन स्किल की सुधार हो सकती है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज आपके ऑब्जर्वेशन स्किल को परखने का एक बेहतरीन तरीका है. यदि आप इस तस्वीर में इयोर के बीच छुपे हुए जीनी को 21 सेकंड में ढूंढ पाते हैं तो मुबारक हो आपको, आपकी आब्ज़र्वैशन स्किल किसी जीनियस से काम नहीं है. लेकिन यदि इस तस्वीर में इयोर के बीच छुपे हुए जीनी को 21 सेकंड में ढूँढने में कामयाब नहीं हुए तो आप भी 99 प्रतिशत फेल के कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, आपमें भी ऑब्जर्वेशन स्किल बढ़ सकती है लेकिन आपको रोजाना और अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
तो चलिए ढूंढिए Eeyore के बीच छुपे Genie को मात्र 21 सेकंड में
आपका समय शुरू होता है अब, टिक टिक टिक.......
यदि आप जीनी को ढूँढने में असफल हुए हैं तो कोई बात नहीं, हम आपको बताएंगे की कहाँ छुपे हैं जीनी अंकल. लेकिन याद रखिए ये बात, आपमें भी ऑब्जर्वेशन स्किल बढ़ सकती है लेकिन आपको रोजाना और अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
निराश ना हो और देखे कहा छुपे हैं जीनी अंकल
तो यह छुपे थे जीनी अंकल.....