ईमानदारी के जज़्बे को सलाम | Salute to the spirit of honesty

Update: 2022-12-16 12:36 GMT

सब्जी विक्रेता ने सोने की अंगूठी लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की , देवली शहर में सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता ने ग्राहक की सोने की अंगूठी लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सब्जी खरीदने गये पेंशनर्स समाज अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा की 5 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी कहीं गिर गई। जिसका पता राजेंद्र शर्मा को घर पहुंचने पर चला। शर्मा ने सभी संभावित स्थानों पर ढूढ़ा किन्तु अंगूठी नहीं मिली।

अंत में सब्जी मंडी में भी सुजीत बंगाली सब्जी वाले के पास भी ढूंढा किन्तु अंगूठी नहीं मिली, जिस पर शर्मा ने हार थक कर अंगूठी की तलाश बन्द कर दी, किन्त आधा घण्टे बाद ही सब्जी विक्रेता सुजीत बंगाली ने फोन पर सूचना दी कि आपकी अंगूठी प्याज के टोकरे में मिल गई है।

राजेंद्र शर्मा के सब्जी मण्डी पहुंचते ही सब्जी विक्रेता सुजीत बंगाली ने अंगूठी लौटा दी। शर्मा सहित सभी मिलने वालों ने सुजीत बंगाली का आभार प्रकट करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की।

Tags:    

Similar News

Bihar Loksabha Result 2024