IQ Test: 15 सेकंड में बताएं तस्वीर में हैं कितने त्रिभुज, इतना आसान नहीं जितना आप सोच रहे हैं
कुछ पहेलियां नज़रों की परीक्षा लेती हैं तो कुछ आपकी बुद्धि और तर्क की. इस वक्त एक ऐसी पहेली वायरल हो रही है, जो आपकी गणित और तर्क दोनों को ही टेस्ट करने वाली है. दिमाग का दही करने वाली है ये तस्वीर.
जब हमारी ज़िंदगी में टीवी-मोबाइल और इतने सारे मनोरंजन के साधन नहीं थे, तो लोग अपना समय बिताने के लिए आखिर क्या करते होंगे ? वे तरह-तरह की गतिविधियों में लगे रहते थे और जो दिमागी कसरत करना पसंद करते हैं, वे गणित और शब्दों से जुड़ी पहेलियां सुलझाते थे. वैसे ये पहेलियां आज भी खूब चलन में हैं और लोग इसे सॉल्व करके अपनी बुद्धि की धार का टेस्ट लेते रहते हैं.
कुछ पहेलियां नज़रों की परीक्षा लेती हैं तो कुछ आपकी बुद्धि और तर्क की. इस वक्त एक ऐसी पहेली वायरल हो रही है, जो आपकी गणित और तर्क दोनों को ही टेस्ट करने वाली है. दिमाग का दही करने वाली इस तस्वीर में बहुत सारे त्रिकोण बने हुए हैं. दिखने में तो ये पहेली बिल्कुल आसान लग रही है लेकिन जब आप इसे सॉल्व करने बैठेंगे, तो यकीनन ट्राएंगल्स गिनते-गिनते थक जाएंगे.
तस्वीर में बने हैं कितने त्रिकोण?
इस ब्रेन टीज़र में आपको एक बड़े से त्रिकोण के अंदर तरह-तरह की रेखाएं दिख रही हैं. आपको करना ये है कि इस तस्वीर में से सिर्फ त्रिभुज ढूंढकर उनकी संख्या बतानी है. आप सोच रहे होंगे कि ये काम तो बहुत आसान है, लेकिन यकीन मानिए त्रिभुज ढूंढने में आपका दिमाग झन्ना जाएगा. आप ज़रा ध्यान लगाकर देखेंगे तो कम से कम 12-13 त्रिभुज तो आपको मिल जाएंगे लेकिन ट्विस्ट ये है कि इस तस्वीर में इतनी कम संख्या में त्रिकोण नहीं है. ऐसे में ज़रा ध्यान लगाकर ढूंढिए, क्या पता सही जवाब तक आप पहुंच जाएं.
20 से ज्यादा है त्रिभुजों की संख्या
हमें पता है कि आप अपने दिमाग के घोड़े खोल चुके हैं और त्रिकोणों की संख्या गिनने में जुटे हैं. आपके लिए हिंट ये है कि तस्वीर में 20 से ज्यादा त्रिभुज मौजूद हैं, जो ज़रा सा लॉजिक लगाने पर आपको दिखने लगेंगे. दरअसल पज़ल में कुल 24 त्रिकोण हैं. छोटे से लेकर बड़े तक आप एक-एक त्रिभुज को गिनिए. हर पंक्ति में 6 त्रिभुज आपको दिख रहे हैं और कुल 4 पंक्तियां यहां बनी हुई हैं ऐसे में त्रिकोणों की संख्या कुल 24 होगी.