गांधी जी का आजादी में कितना बड़ा हाथ था, जब टीचर ने बच्चे से परीक्षा में पूछा सवाल तो मिला ऐसा जबाब, देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी
परीक्षा में बच्चों ने दिए ऐसे जबाब, टीचर देखकर हुए बेहोश.
मेहरबान कदरदान, बच्चे, बुजुर्ग और जवान... आज आपकी सुबह होने वाली है कुछ ऐसे शानदार जिसका आप वर्षों से कर रहे थे इंतजार.. आज के ये हंसी के हंसगुल्ले आपके पेट में ऐसा करेंगे दर्द कि आप हंसते-हंसते हो जाएंगे परेशान... आइए फिर शुरूआत करते हैं मजेदार जोक्स का ये सफर.....
सवाल 1: गांधी जी का भारत की आजादी में कितना बाद हाथ था?
जबाब: देखिए इतना बड़ा हाथ था.
सवाल 2: मानसुनी हवाएं कैसे चलती हैं, तथा कहाँ से होकर गुजरती हैं?
जबाब: तो ऐसे चलती हैं मानसुनी हवाएं, और यह से होकर गुजरती है.
सवाल 3: मुहाबरे को उदाहरण देकर समझाइए, "उलट चोर कोतवाल को डाँटे
जबाब: देखिए ऐसे उल्टा चोर कोतवाल को डाँट रहा है
सवाल 4: हड़प्पा और मोहन जोडारो की संस्कृति पर प्रकाश डालिए
जबाब: लीजिए डाल दिया प्रकाश
यदि आप नहीं रोक पाए हँसी तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, मिलते हैं नई फनी एग्जाम आंसर्स के साथ.