आगरा के अशोक नगर में सेफ्टी टैंक साफ़ करते समय हुआ दर्दनाक हादसा

A painful accident when cleaning the safety tank in Ashok Nagar of Agra

Update: 2018-05-29 18:01 GMT

आगरा : आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है . अशोक नगर के एक निवासी सेफ्टी टैंक साफ़ करते समय अपने दो बेटों के साथ सेफ्टी टैंक में गिर गए जिससे मौके पर ही उनकी और उनके बेटों की मौत हो गई . यहीं नहीं बचाव कार्य के लिए जो दो बचावकर्मी आये थे वह भी बेहोश हो गए और उनके साथ परिवार के भी दो आदमी बेहोश हो गए . 

Similar News