आगरा: स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, मौके पर चार लोगों की मौत

कार सवार सभी नोएडा बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए हुए थे और कार से ही वापस लौट रहे थे. रिंग रोड पर यमुना ब्रिज पर ये हादसा हो गया.

Update: 2021-06-23 05:49 GMT

आगरा के रिंग रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हुआ है जब तेज रफ्तार स्कार्पियो कार के पलटने से आगरा के ही रहने वाले 6 लोगों में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी 2 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है। वो सभी लोग नोएडा में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. मंगलवार रात में ये सभी लोग स्कॉर्पियो कार से आगरा लौट रहे थे. रिंग रोड पर कार चल रही थी तभी अचानक से कार का टायर फट गया और कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल वॉटर वर्क्स में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम

1- आशीष(उम्र 19 साल) पुत्र बादशाह सिंह तोमर, निवासी बादवा नगर, ताजगंज, आगरा

2- कृष्णा सिंह(उम्र 16 साल) पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी बादवा नगर, ताजगंज, आगरा

3- अरसद(उम्र 19 साल) पुत्र असलम खां निवासी शेरखान बिल्डिंग, थाना सदर, आगरा

4- मृतक निखिल(उम्र 18 साल) पुत्र गयाप्रसाद निवासी राजश्री अपार्टमेंट ताजगंज, आगरा

घायलों के नाम

1- कानिक पुत्र रहमान खान निवासी नेहरू एंक्लेव, साईं आसियाना अपार्टमेंट, ताजगंज

2- कबीर पुत्र कमलेश

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जैसे हादसे की जानकारी हुई वैसे ही तत्काल पुलिस पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. अभी सिर्फ टायर फटने की वजह से हादसे की बात सामने आई है, लेकिन हादसे की सघनता से जांच की जा रही है. हादसे में घायल और मृतक सभी आगरा के ही रहने वाले हैं. कार सवार सभी नोएडा बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए हुए थे और कार से ही वापस लौट रहे थे. रिंग रोड पर यमुना ब्रिज पर ये हादसा हो गया.

Tags:    

Similar News