अमित जानी को मिली जमानत, शाम को होंगे आगरा जेल से रिहा

Update: 2017-11-09 09:01 GMT

आगरा: उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का जिला जज सरोज यादव ने जमानत का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया. ब्रहस्पतिवार को उसका परवाना जेल पहुंचा शाम को रिहाई होगी. 


29 अक्टूबर ताजमहल फेसबुक और वाहट्सअप पर एक वीडियो अपलोड करने पर और अमित जानी और उनके सहयोगी मित्र उपदेश राणा ने ताजमहल पर झंडा फहराने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद यूपी के एसटीएफ ने उन्हें और उपदेश राणा को गिरफ्तार कर लिया था. 


इस प्रकरण पर जिला जज ने सुनवाई करते हुए अमित जानी की जमानत स्वीकार कर ली है. आज शाम छह बजे उनकी जिला जेल आगरा से रिहाई होगी. जेल पर उनके शुभचिंतकों के पहुंचने लगे है. 

Similar News