इक ओर जहाँ bjp के विधायक ने ताजमहल को इतिहास का धब्बा बताया, वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी ताजमहल में लगाएंगे झाड़ू

शुरुआत यूपी टूरिजम की किताब से राज्य में विकास परियोजनाओं की लिस्ट से ताज महल को हटाने पर. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने ताज महल को लेकर विवादित बयान को लेकर.

Update: 2017-10-22 07:15 GMT
26 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा जाने वाले है. मुख्यमंत्री ताजमहल में आधे घंटे का समय बिताएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत का सन्देश देते हुए ताजमहल में झाड़ू लगाएगे औए साथ ही शाहजहाँ के कब्र पर भी जायेगे. वह आगरा में 8 घंटे का समय बिताएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमुना नदी से ताजमहल तक प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए नदी से लगे इलाके का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आगरा के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा करेगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला ताज महल दौरा होगा.
मुख्यमंत्री योगी के आगरा दौरे की योजना की घोषणा उस समय हुई है, जब हल ही में ताज महल को लेकर की एक श्रृंखला शुरू हो गई. शुरुआत यूपी टूरिजम की किताब से राज्य में विकास परियोजनाओं की लिस्ट से ताज महल को हटाने पर. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने ताज महल को लेकर विवादित बयान को लेकर.
बीजेपी नेता संगीत सोम ने ताज महल को भारतीय इतिहास पर धब्बा बताया, वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि यहां पहले शिव मंदिर था.
बता दे पिछले सप्ताह गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को 'भारत का गर्व' बताया और इसे एक विश्व स्तरीय स्मारक की संज्ञा दी.
मुख्यमंत्री योगी का यह बयान पिछले साल बिहार में दिए गए उनके बयान के ठीक उलट था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति का प्रतीक नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा था कि विदेशी मेहमानों को ताजमहल की प्रतिकृति देने के बजाय गीता भेंट की जानी चाहिए. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी परिवार के साथ ताज महल दौरे पर गए थे.

Similar News