आगरा मे बेखौफ खनन माफियाओं ने टोल प्लाजा का बैरियर तोडा सीसीटीवी मे कैद हुई वारदात

Update: 2022-09-05 06:03 GMT

उत्तर प्रदेश के आगरा में आये दिन खनन माफिया के हौसले बुलंद है आगरा में खनन माफिया ने कानून को तार-तार कर बेखौफ बेपरवाह दुस्साहस दिखाया है काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस  आरोपियों से दूर है कानून व्यवस्था को रेत से लदे ट्रैक्टरों की रफ्तार से रौंद डाला है. कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाती तस्वीरें आगरा के सैयां थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा की हैं. टोल प्लाजा पर सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर बजे बालू से लदे ट्रैक्टर बूम बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ जाते हैं. 52 सेकेंड के इस वीडियो में एक के बाद एक 13 ट्रैक्टर तेज रफ्तार से बूम बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ जाते हैं.

हालांकि सैयां थाने में दर्ज एफआईआर में 20 से 25 रेत से लदे ट्रैक्टरों से इसी तरह निकलने की बात कही गई है. टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी लाठी-डंडों से ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन ट्रैक्टर की तेज रफ्तार के आगे टोल कर्मचारी कुछ नहीं कर पाते. टोल पर तैनात तीन कर्मचारी इन ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन ट्रैक्टरों की रफ्तार बढ़ती देख वह किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं. और खनन माफिया के ट्रैक्टर रफ्तार से आगे बढकर कानून व्यवस्था को खुलेआम हवा में उड़ा जाते हैं

 पुलिस टीम ने टोल मैनेजर रमेश सोलंकी की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाने में दी गई तहरीर में टोल मैनेजर ने बताया है कि धौलपुर राजस्थान की तरफ से 20-25 ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से आए. टोल पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों पर जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया और बूम बैरियर तोड़ते हुए भाग गए. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. देखना होगा कि पुलिस इन खनन माफिया और उनके गुर्गों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है

Tags:    

Similar News