मुलायम सिंह यादव परिवार में एक बार फिर कुछ न कुछ नई सरगर्मी की तलाश में मीडिया घराने घुसे हुए है. ये मीडिया घराने पुरे परिवार को एकजुट किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. इसका जीता जगता उदाहरण मिलना आज फिर शुरू हो गया है. अब सूत्रों से आधारित खबरें चलेंगी और शाम होते होते ये सूत्र जंग के मैदान में योध्धा को उतार देंगे.
अभी तक मिल रही खबरों के अनुसार सुलह की कोशिश भी परवान चढने लगी थी. लेकिन फिर वही सूत्र निकल आया और बोला कि शिवपाल सिंह यादव आगरा नहीं पहुंचेंगे. मुलायम सिंह यादव से मिलकर उन्होंने अपनी पूरी बात रख दी है. ये बात किसको पता है सिर्फ शिवपाल सिंह यादव को फिर यह सब मिडिया में सूत्र कहाँ से दे रहा है.
अब देखते है कि परिवार एक होता है या फिर विरोधी दल अपनी मुहीम में फिर कामयाब होते है कि नहीं. अब लोकसभा का चुनाव भी तैयार हो चूका है. यूपी में बस कुछ ही दिनों में निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है. बिगुल बजते ही सभी पार्टी अपने अपने योधा मैदान में उतार देंगी.
फिलहाल आगरा अधिवेशन के बाद ही समाजवादी पार्टी अपनी आगे की रणनित तैयार करेगी. आगे उसे किस और जाना है.