आगरा में नाबालिग से रेप के बाद हत्या, इलाके में मची सनसनी

Update: 2020-05-11 09:02 GMT

आगरा जिले से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के थाना सैयां के गाँव नगला तेजा में 12 साल की बच्ची के साथ शुबह शौच के समय रेप के बाद हत्या होने का शक परिजनों ने बताया है.

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. यह घटना थाना सैयां के गाँव नगला तेजा की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. नावालिग़ के साथ रेप कीजानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. 

Tags:    

Similar News