फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल की पिटाई, सुषमा स्वराज ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

जोड़े ने कहा कि वे जमीन पर घायल और खून से लथपथ पड़े थे और वहां खड़े लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रहे थे।

Update: 2017-10-26 06:21 GMT
आगरा : उत्तरप्रदेश के आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड के एक प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेशियों की पिटाई पर सख्त नाराजगी जताई है और उन्होंने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी हॉस्पिटल जाकर स्विस नागरिकों से मिलेंगे।
सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर कहा, ''...मैंने इस घटना के संबंध में राज्‍य सरकार से मदद मांगी है। अस्‍पताल में मेरे अधिकारी उनसे मुलाकात करेंगे। स्विस नागरिक क्‍वैंटीन जेरेमी क्‍लेर्क (24) अपनी गर्लफ्रेंड मेरी ड्रोज (24) के साथ 30 सितंबर को भारत आए थे। जेरेमी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आगरा में एक दिन गुजारने के बाद अगले दिन जब वह फतेहपुर सीकरी पहुंचे तो वहां रेलवे स्‍टेशन के पास कुछ युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया। पहले तो उन्‍होंने टिप्‍पणियां कीं, जोकि हमारी समझ में नहीं आईं। उसके बाद उन्‍होंने हमको जबरन रोक लिया ताकि मेरी के साथ वे सेल्‍फी ले सकें।
जेरेमी ने कहा कि हमने इसका विरोध किया लेकिन वे नहीं माने और हमारा पीछा करते रहे। हमारी फोटो खींचते रहे और मेरी के करीब आने की कोशिश करते रहे। हमें उनकी बातचीत से बस इतना समझ में आया कि वे हमारा नाम पूछ रहे थे और ठहरने की जगह के बारे में पूछ रहे थे। वे हमको प्रताडि़त करते रहे और कहीं और चलने की बात कहने लगे। हमने जब मना कर दिया तो उन्‍होंने पत्‍थरों और डंडों से पिटाई शुरू कर दी। जब मेरी ने प्रतिरोध किया तो उसको भी नहीं बख्‍शा गया। वे हम दोनों पर पत्‍थर फेंक कर मारने लगे। हमें बिल्‍कुल समझ में नहीं आया कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया? वे हमारा कोई सामान भी नहीं ले गए?
खबर के अनुसार, जोड़े ने कहा कि वे जमीन पर घायल और खून से लथपथ पड़े थे और वहां खड़े लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रहे थे। उधर, इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News