आगरा: रविवार की रात को कपड़ा व्यापारी की पत्नी और उसकी दो बेटियों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई तीनों के शव बाथरूम में पड़े मिले आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित फोर्स मौके पर पहुंच गया और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी
दरसल रोहित की पत्नी रितु बेटी संचिका और बेटी कायरा की मौत का राज अभी स्पष्ट नहीं हुआ है पुलिस की कई टीमों की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तीनों की मौत का कारण स्पष्ट करेंगी। मगर जिस वक्त इस व्यापारी के घर 3 लोगों की मौत हुई उसे महज 48 घंटे बाद इस परिवार में एक बड़े जश्न की तैयारी थी और यह जश्न था कपड़ा व्यापारी रोहित की सबसे छोटी बेटी कायरा के चौथे जन्मदिन का जी हां 24 फरवरी रविवार को व्यापारी रोहित की पत्नी रितु बेटी संचिका और कायरा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जबकि 27 फरवरी की रात यह परिवार अपने सबसे छोटी बेटी कायरा के जन्मदिन पर एक बड़ा जश्न करने जा रहा था
बेटी कायरा ने अपने दादा और अपने पिता से उपहार भी मांगा था बेटी कायरा को सरप्राइस गिफ्ट देने के लिए उसकी मनपसंद साइकिल को भी मंगाकर पिता ने शोरूम पर ही रख लिया था और यह कहा जा रहा था कि 26 की रात को बेटी के जन्मदिन से पहले सरप्राइस उपहार साइकिल को उसके कमरे में रख दिया जाएगा और 27 को पूरा परिवार साइकिल के साथ बेटी के जन्मदिन पर जश्न में शामिल होगा मगर शायद कुदरत को यह सब मंजूर नहीं था जिसके लिए उपहार खरीदा गया अब उपहार देखने वाला इस दुनिया में मौजूद नहीं है पत्नी और दो बेटियों की मौत के बाद अब यह परिवार पूर्ण रूप से टूट चुका है पूरे क्षेत्र में इस दुख भरी कहानी की चर्चा है