Aligarh News: ट्रक ने मारी रोडवेज बस में टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, 12 यात्री घायल
Aligarh, Aligarh District, Aligarh News, Aligarh Hindi News, Aligarh Breaking News:अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में नानऊ-अकराबाद के बीच राजमार्ग पर सोमवार की देर रात एक ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इनमें से कुछ घायलों को इलाज के लिए अकराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि कुछ घायलों को एंबुलेंस से अलीगढ़ भेजा गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस एटा से नोएडा जा रही थी। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। अकराबाद – नानऊ के बीच में राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर खड़ा होने की वजह से रोडवेज के चालक ने बस को रोक दिया। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात तक बस को मौके से हटवाकर आवागमन को सुचारु कराया जा रहा था।