अलीगढ़ SSP की बड़ी कामयाबी, 19 साल से फरार ईनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर हत्यारे अपराधी को किया गिरफ्तार
SSP की टीम ने 19 साल से फरार 25000 /- के ईनामी/फरार/हिस्ट्रीशीटर शातिर हत्यारे (वर्ष-2003 व 2004 में की थी हत्या) को गिरफ्तार कर की अभूतपूर्व कार्यवाही ।
अलीगढ़ पुलिस की थाना खैर पुलिस टीम द्वारा 19 वर्ष से फरार अभियुक्त नेहने उर्फ नेत्रपाल को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर नवीन गल्ला मण्डी के सामने से गिरफ्तार किया।
"इस अभूतपूर्व कार्यवाही पर क्राइम ब्रांच व थाना की मेहनती पुलिस पार्टी ईनाम की हकदार-कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़"
अभियुक्त द्वारा वर्ष 2003 में थाना खैर क्षेत्र के ग्राम रूपा नगला में एक महिला की गला दबा कर हत्या करने एवं घर में रखे 15000/- रूपये व अन्य सामान ले गये थे । जिसका थाना खैर पर मु0अ0सं0 215/2003 धारा 302/120बी भादवि में फरार चल रहा था । तथा अभियुक्त नेहने उर्फ नेत्रपाल के विरूद्ध मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था । तथा मु0अ0सं0 23/1997 धारा 302/120बी भादवि व मु0अ0सं0 426/1999 धारा 307 भादवि थाना अकराबाद से वांछित चल रहा था ।
उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा 22 मई, 2021 को टीमें गठित कर फरार अभियुक्तणों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश जारी किये गये थे । तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 25000 रू0 का ईनाम घोषित किया था।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल द्वारा गठित टीमों व क्राइम ब्रांच को नेतृत्व प्रदान करते हुए कड़ी सुरागरसी-पतारसी एवं कई दिनों की अथक मेहनत,इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस आदि के आधार पर 19 साल से फरार अभियुक्त थाना अकराबाद का शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है जिसका एच.एस. नं0 42ए है। जो अपना घर व जमीन छोड़कर अपनी पत्नी बच्चों को लेकर सिकन्द्राबाद,बुलन्दशहर में किसी फैक्ट्री में काम कर रहा था । जो अपने परिवार वालों से 19 वर्षों से कोई संपर्क नहीं रख रहा था । आज दिनांक 27.05.2021 को अपनी जमीन व घर को देखने आया था जिसे क्राइम ब्रांच व थाना खैर पुलिस,सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
नेहने उर्फ नेत्रपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी हिन्नपुरा थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। उपरोक्त अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 215/2003 धारा 302/120बी भादवि का अभियुक्त है
बता दें कि इससे पूर्व भी एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा एसएसपी गाजियाबाद के पद पर रहने के दौरान भी 24 साल से फरार लुटेरे अभियुक्त असगर व इस्लाम को थाना साहिबाबाद में गिरफ्तार करवाया था। एसपी फतेहपुर के पद पर रहने के दौरान भी 32 साल से फरार हत्यारोपी उमाकांत पांडेय को भी खखरेरू थाना से गिरफ्तार करवाया था।