आम जनता के लिए अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शेयर किया मोबाइल नंबर, किसी भी अपराध की कभी भी दो जानकारी
उन्होंने कहा है कि यह हेल्पलाइन सिविल प्रकरण के लिए नहीं है. लिहाजा जिले में अपराध पर लगाम लगाने में आपका सहयोग जरूरी है.
अलीगढ़ जिले में नवागंतुक एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपराधमुक्त व भयमुक्त अलीगढ़ बनाने के लिए एक नया प्रयोग किया. एसएसपी ने कहा है कि अपराधमुक्त अलीगढ़ निर्माण में बनिये अलीगढ़ पुलिस के सहभागी और किसी भी प्रकार के लोकल अपराध की सूचना तत्काल मोवाइल नंबर 9454402817 पर दें.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के गली /मोहल्लों / सड़कों में होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, पशु तस्करी व संगठित अपराध की रोकथाम हेतु आम जनता के लिए एंटी क्राइम #हेल्पलाइन_नंबर- 9454402817 जारी किया है. यह नम्बर जनता द्वारा सूचना देने हेतु 24 घंटे (24×7) सक्रिय रहेगा.
एसएसपी ने कहा है कि उक्त नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा प्राप्त होने वाली सूचना को अविलंब तस्दीक कर समय से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी चलता रहेगा जिससे सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा फोटो और वीडियो भेज कर भी सूचना दी जा सकेगी. इस नंबर पर सूचना प्राप्त होते ही तस्दीक कर संबंधित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने कहा है कि यह हेल्पलाइन सिविल प्रकरण के लिए नहीं है. लिहाजा जिले में अपराध पर लगाम लगाने में आपका सहयोग जरूरी है.