बीजेपी विधायक बोले लाठी की जगह गोली मारूंगा

Update: 2017-11-17 11:54 GMT

अलीगढ़: जिले की इगलास सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजवीर सिंह दिलेर की जुबान फिसलती चली गई और सभी को सरेआम धमकी देने जैसी मुद्रा में आ गये. विधायक जी यहीं नहीं रुके और आगे बढ़ते हुए हाथ पांव काटते भी चले गए लाठी की जगह गोली भी चलवाते नजर आये. 


इग्लास में जनसभा में जोश में बोलते हुए विधायक राजवीर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को धमकाने वालों को गोली मार दूगां. और कार्यकर्ताओं की किसी भी तरह की बेइज्जती नहीं बर्दाश्त की जाये गी. विधायक जी यहीं नहीं रुके और आगे बढ़ चढ़ कर बोलते हुये कहा कि अगर 'किसी ने हमारे कार्यकर्ता को उंगली दिखाई तो लाठी नहीं गोली चलाउंगा. कार्यकर्ता के सम्मान के लिए में कुछ भी करने के लिए तैयार हूँ. 


आपको बता दें जब देश की सत्तासीन पार्टी सबका साथ सबका विकास नारा दे रही हो और उसके जनप्रतिनिधि लगातार इस तरह की धमकियां दे रहे हो तो समाज में क्या संदेश जाएगा. चूँकि प्रदेश में निकाय चुनाव भी हो रहे है और यह धमकी क्या गुल खिलाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इन बातों से विपक्ष को लगातार मौका मिलता जा रहा है. 

Similar News